सोलन पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस थाना सायरी की पुलिस टीम द्वारा गश्त व यातायात चैकिंग के दौरान एक स्वीफट डिजायर न० एच०पी०-14डी-1605 की चैकिंग करने पर जिसमे दो व्यक्ति बैठे थे से देसी शराब की 12 पेटियां (कुल 144 बोतले) ब्रामद की गई जिस बारा उक्त गाडी बैठे व्यक्ति कोई भी परमिट व वैध कागजात पुलिस के समक्ष पेश न कर सके । जिस पर पुलिस थाना सायरी में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले की जांच के दौरान उक्त गाड़ी को जब्त किया गया तथा गाड़ी में बैठे दोनो आरोपित व्यक्तियों जिनके नाम व पते जितेन्द्र पुत्र श्री कली राम निवासी गांव बाहवां डा०खा० जुबला तह० अर्की जिला सोलन हि०म० उम्र 24 वर्ष व रमेश ठाकुर पुत्र श्री सोम देव ठाकुर निवासी गांव बाहरा डा०खा० ओखरू तह० अर्की जिला सोलन हि०प्र० उम्र 56 वर्ष को बी०एन०एस०एस० के प्रावधानों के अनुसार धारा 35(3) BNSS, 2023 के तहत पाबन्द किया गया। दोनों आरोपियों के पूर्व के अपराधी रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है I मामले में जांच जारी है।
![]()

