सोलन पुलिस द्वारा नशे के कारोबार में सलिंप्त आरोपियों की 86 लाख की अवैध संम्पतियां जब्त
जिला पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना परवाणू में दर्ज किये गए 01 मामले में की जा रही फाइनेंसियल इन्वेस्टीगेशन के दौरान उक्त मामले में संलिप्त आरोपियों/सहयोगियों की लगभग 86 लाख रूपए की सम्पति जब्त की गई है जिसमे मकान, जमीन ,प्लॉट्स, लग्जरी गाड़ी व नकदी आदि शामिल है ।
मामले का विवरण:-
दिनाक 08/09-07-2025 की रात्रि को जब पुलिस थाना परवाणू की पुलिस टीम थाना क्षेत्र में गश्त व अपराधो की रोकथाम हेतू मौजूद थी तो इसी दौरान उक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी रॉकी कुमार पुत्र श्री राकेश कुमार निवासी समीप शनिदेव मंदिर भेरो की सेंर टिप्परा कालका तह० कालका जिला पंचकुला हरियाणा उम्र 23 वर्ष जो परवाणू क्षेत्र में युवाओं को चिट्टा बेचने की फिराक में था ,को परवाणु में उक्त टीम द्वारा 25 ग्राम हेरोईन / चिटटा सहित गिरफतार किया गया था । जिस पर पुलिस थाना परवाणू में Case FIR No. 71/2025 dated 09-07-2025 U/S 21 ND&PS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था । इस अभियोग की आगामी जाँच, भौतिक और तकनीकी साक्ष्यों के अन्वेषण के दौरान पाया गया उक्त आरोपी से जो चिट्टे की खेप बरामद की गई थी वह उसने जीरकपुर पंजाब से संदीप नामक व्यक्ति से खरीद किया था जो चिट्टे का बहुत बड़ा सप्लायर है यह आरोपी पिछले एक वर्ष से संदीप से चिट्टा खरीद कर रहा था जिसे वह तस्करों/ग्राहकों को बेच देता था जाँच पर यह भी पाया गया की उक्त आरोपी ने चिट्टा खरीदने के लिए उसके खातों में लाखो रूपए जमा किये थे जिस पर पुलिस थाना परवाणू की टीम द्वारा दिनाक 04-08-2025 को उक्त मामले में चिट्टे के मुख्य सप्लायर संदीप कुमार उर्फ़ अर्जुन उर्फ़ शांति पुत्र श्री जयसिंह निवासी एकता कलौनी भैरों की सेर कालका तहसील कालका जिला पंचकुला हरियाणा, मूल निवासी हिसार हरियाणा,उम्र 28 वर्ष को backward linkeges के आधार पर गिरफ्तार किया गया था
अन्वेषण के दौरान यह भी पाया गया की ड्रग तस्करी के इस नेटवर्क को संचालित करने के लिए आरोपी संदीप जानबूझकर किसी दुसरे व्यक्ति के नाम की सिम का उपयोग करता था ताकि पुलिस को भ्रमित किया जा सके । ड्रग तस्करी का कारोबार संचालित करने के लिए आरोपी संदीप कुमार फेडरल बैंक के खाते का संचालन कर रहा था जिसमे आरोपी रॉकी कुमार द्वारा चिट्टा/हेरोइन बेचने के बाद बड़ी मात्रा में नकदी जमा करनी पाई गई I
मामले की जाँच के दौरान पाया गया कि यह आरोपी चिट्टे का एक बहुत बड़ा सप्लायर तथा किंगपिन है जो पंजाब,हरियाणा, चंडीगढ़, सहित हिमाचल राज्यों में लम्बे समय से चिट्टे की सप्लाई कर रहा था जिसके विरुद्ध पुलिस थाना पुलिस थाना ढली में भी चिट्टा/हेरोईन का एक मामला दर्ज है तथा यह आरोपी सोलन, शिमला जिलों के तस्करों/उपयोगकर्ताओं को काफी समय से चिट्टा/हेरोइन की पूर्ति कर रहा था I
इस अभियोग में मादक पदार्थ अधिनियम के प्रावधानों के तहत Financial Investigation की गई जो अन्वेषण के दौरान पाया गया की इस अभियोग के मुख्य किंग पिन/सरगना संदीप कुमार उर्फ़ अर्जुन उर्फ़ सैंडी ने चिट्टा/हेरोइन की तस्करी की कमाई से अपने व अपने परिवारजन के नाम पर रेजिडेंशियल प्लॉट्स, लग्जरी गाड़ियाँ व नकदी (जिनमे एक विटारा ब्रेजा LDI, एक हुंडई क्रेटा, एक मोटर साइकिल रॉयल एनफील्ड 350 सीसी, एक प्लाट 50 वर्ग गज जिसमे निर्मित मकान है जो भेरों की सेर में स्थित है, लगभग 100 वर्ग गज का एक अन्य प्लाट जो डेराबस्सी पंजाब में है जिसमे भी एक निर्मित मकान है) अर्जित की है I
उक्त मामले में Financial Investigation के दौरान यह भी पाया गया की आरोपी संदीप कुमार व उसकी माता (Associate) द्वारा नशे के कारोबार से अर्जित की गई सम्पति उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से मेल नहीं खा रही है क्योंकि उनके पास ड्रग तस्करी के अवैध व्यापार के ईलावा कोई भी वैध आय का स्रोत न है तथा आरोपी संदीप कुमार ने चिट्टा/हेरोइन के अवैध व्यापार के अवैध कारोबार से अर्जित किये गए धन से भूमि प्लॉट्स, लग्जरी गाड़ियाँ व नकदी को खरीदा/अर्जित किया है जो आरोपी नशे की आय से खरीद की गई गाड़ियों का इस्तेमाल नशा तस्करी के लिए ही किया जा रहा था । आरोपी संदीप कुमार द्वारा नशा तस्करी से अर्जित की गई सम्पति जिसकी कुल कीमत 86 लाख रूपये है को जब्त किया गया है।
इसके अतिरिक्त जिला सोलन पुलिस द्वारा नशा तस्करों की सम्पत्ति की जब्ती (Seizing and Freezing) की प्रक्रिया पहली बार वर्ष 2024 में की जो लगातार जारी है जो जिला पुलिस द्वारा पिछले एक वर्ष में अभी तक 10 मामलों में 32 आरोपियों/सहयोगियों की 9 करोड़ रूपए से ज़्यादा की संपत्ति जब्त की जा चुकी है इनमें से 02 मामले चरस के जिनमे एक अभियोग जिसमें क़रीब 37 किलो हाई क्वालिटी चरस थी, जबकि 08 मामले चिट्टा तस्क़री के है जिनमे बाहरी राज्यों पंजाब व हरियाणा में सक्रीय सप्लायरों द्वारा सोलन जिला में चिट्टा की आपूर्ति की जा रही थी । इनमें इनके आलीशान होटल, रेजिडेंशियल और कमर्शियल लैंड प्लॉट्स, लक्ज़री गाड़ियाँ ,कैश डिपॉजिट्स ,फिक्स्ड डिपॉजिट्स आदि शामिल हैं। जिनमे ज्यादातर संपत्तियां बाहरी राज्यों में जब्त की गई हैं ।
इसके ईलावा गत 02 वर्षों में जिला सोलन पुलिस द्वारा नशे के खात्मे के लिए चलाए जा रहे कोम्प्रेहेंसिव अभियान के अंतर्गत नशा तस्करी के सभी पहलुओं पर सख्त कार्रवाई की गई है जिसमे मादक पदार्थों के ख़ात्मे के लिए इनकी सप्लाई साइड और डिमांड साइड दोनों तरफ़ प्रभावी कार्यवाही की गई है जिसमे न सिर्फ़ बड़े बड़े नशा तस्करों को पकड़कर उनके नेटवर्क को तोड़ा जा रहा है बल्कि उनकी नशे के व्यापार से अर्जित अवैध संपत्तियों को भी जब्त किया जा रहा है ।
इस अभियान में नशा तस्करी करने वाले नशा तस्करों के विरुध मादक पदार्थ अधनियम के तहत 206 मामले पंजीकृत किये गए है जिनमे 431 आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा गया है I इन मामलों में Backward/Forward Linkages के संदर्भ में भी अन्वेषण करते हुये नशा की सप्लाई करने वाले बाहरी राज्यों के 143 से ज़्यादा आरोपियों को पिछले 02 वर्षो में गिरफ्तार किया गया है।
इन 143 आरोपियों में से चिट्टे/नशे के 137 बड़े अंतर राज्यीय सप्लायर हैं, जिनको दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से गिरफ्तार किया गया है । इनमें 9 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल हैं जिनको सोलन पुलिस की स्पेशल टीम्स द्वारा दिल्ली से गिरफ़्तार किया गया था I
इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 61 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्को को डिस्मेंटल कर दिया गया है जिससे हज़ारों युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति रोकने में जिला पुलिस कामयाब रही है ।