सोलन पुलिस की SIU टीम ने हरियाणा के तीन युवकों से ओच्छघाट में पकड़ा चिट्टा
पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने गांव जावली डाक घर ओच्छघाट मे एक मकान के कमरे में पकड़ा 3.10 ग्राम चिट्टा ,एएसपी अशोक वर्मा ने की पुष्टि उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सदर सोलन की एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली की प्रियांशु जोशी व इसके दोस्त कुलदीप वर्मा के मकानगांव जावली डा0 ओच्छघाट में चिट्टा हेरोइन की खरीद फरोख्त काधन्धा कर रहे है जिसके के आधार पर गांव जाबली डाकघर ओच्छघाट मे एक मकान में कमरे की तलाशी ली ।
जहां पर प्रियांशु जोशी निवासी हिसार कैंट हरियाणा 19 वर्ष ,हरविंदर सागवान निवास दादरी हरियाणा उम्र 21 वर्ष, अमन पुनिया निवासी हिसार कैंट हरियाणा उम्र 21 वर्ष के रिहायशी कमरे से 3. 10 ग्राम बरामद चिट्टा हीरोइन बरामद हुआ जिस पर पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाइ जा रही है ।