सोलन पुलिस की SIU टीम ने हरियाणा के तीन युवकों से ओच्छघाट में पकड़ा चिट्टा

Spread the love

Himachal Police Recovered Chitta from Innova Car Rider Three Person Arrested - इनोवा गाड़ी में चिट्टा तस्‍करी कर रहे तीन लोग गिरफ्तार, पुलिस ने 64.43 ग्राम खेप की बरामद

पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने  गांव जावली डाक घर ओच्छघाट मे एक मकान के कमरे में पकड़ा 3.10 ग्राम चिट्टा ,एएसपी अशोक वर्मा ने की पुष्टि उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि  पुलिस थाना सदर सोलन की  एसआईयू टीम को  गुप्त सूचना  मिली की प्रियांशु जोशी व इसके दोस्त कुलदीप वर्मा के मकानगांव जावली डा0 ओच्छघाट में चिट्टा हेरोइन की खरीद फरोख्त काधन्धा कर रहे है जिसके के आधार पर गांव जाबली डाकघर  ओच्छघाट  मे एक मकान में कमरे की तलाशी  ली । 

जहां पर प्रियांशु जोशी निवासी हिसार कैंट हरियाणा 19 वर्ष ,हरविंदर सागवान निवास  दादरी हरियाणा उम्र 21 वर्ष, अमन पुनिया निवासी हिसार कैंट हरियाणा  उम्र 21 वर्ष के रिहायशी कमरे से 3. 10 ग्राम बरामद चिट्टा हीरोइन बरामद हुआ जिस पर पुलिस द्वारा  एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाइ जा रही है । 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक