Third Eye Today News

सोलन पत्रकार संघ द्वारा बुधवार से आयोजित किया जाएगा वार्षिक बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ

Spread the love

जिला सोलन पत्रकार संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार सुबह 9 बजे से किया जाएगा। प्रतियोगिता में कुल 32 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें पुरुषों के साथ-साथ गर्ल्स सिंगल्स के भी मुकाबले खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता में सिंगल्स और डबल्स दोनों श्रेणियों के मैच शामिल हैं। प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। प्रतिभागी पिछले दो सप्ताह से रोजाना एक घंटे तक अभ्यास कर अपनी खेल क्षमता को निखारने में जुटे हुए हैं। आयोजकों के अनुसार, सभी मैच बेहद रोमांचक रहने की उम्मीद है। उधर टीमों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ ड्रॉ के माध्यम से किया गया है, और मैचों की रूपरेखा भी इसी प्रक्रिया से तय की गई है।

जिला पत्रकार संघ सोलन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सिंगल्स प्रतियोगिता के विजेता को 2100 रूपये नगद व ट्रॉफी, उपविजेता को 1100 व ट्रॉफी दी जाएगी। जबकि डबल्स मुकाबलों में विजेता को 3100 रूपये व ट्रॉफी और उपविजेता को 2100 व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। जिला सोलन पत्रकार संघ के अध्यक्ष पुनीत वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी पत्रकार खिलाड़ी लगातार अभ्यास कर रहे हैं और उनके उत्साह को देखकर यह निश्चित है कि मुकाबले बेहद रोचक होंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के व्यस्त कार्य शेड्यूल के बीच खेलकूद जैसी गतिविधियाँ उनके लिए ताजगी और ऊर्जा का स्रोत बनती हैं। वहीं महासचिव अश्वनी शर्मा ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के लिए रिफ्रेशमेंट, एनर्जी बूस्टर ड्रिंक्स और फर्स्ट एड बॉक्स जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक