Third Eye Today News

सोलन : नौकरी दिलाने के नाम पर 13 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान निखिल ठाकुर (26) पुत्र लेखराम, निवासी गांव कसौली, डाकघर गढ़खल, तहसील कसौली, जिला सोलन के रूप में हुई है।पुलिस थाना सदर सोलन में मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता देवेंद्र ठाकुर, निवासी शिल्ली ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने एमईएस चंडी मंदिर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे 1.72 लाख रुपये ठग लिए।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, आरोपी ने खुद को एमईएस चंडी मंदिर में अधीक्षक बताया और दावा किया कि वहां कुछ पुरानी भर्तियां निकली हैं, जिनमें आईटीआई या डिप्लोमा धारकों को भर्ती किया जाना है। इसके बाद आरोपी ने कर्नल से जान-पहचान होने की बात कही और दस्तावेज व्हाट्सएप पर मंगवा कर पहले 50 हजार रुपये फिर अलग-अलग तारीखों में 1,22,000 रुपये और ठग लिए।
इतना ही नहीं, आरोपी ने फर्जी ऑफर लेटर और अपॉइंटमेंट लेटर भी भेजे, जिन पर एमईएस चंडी मंदिर की मोहर लगी थी। जनवरी 2025 में जब पीड़ित को रिपोर्ट करने के आदेश मिले, तब उसे यकीन हुआ कि सब कुछ असली है। लेकिन बाद में जब आरोपी ने फोन उठाने बंद कर दिए, तो ठगी का खुलासा हुआ। पुलिस जांच में सामने आया है कि निखिल ठाकुर आदतन अपराधी है और इससे पहले भी सोलन जिले में छह लोगों को नौकरी के नाम पर ठग चुका है। इनसे आरोपी ने कुल 13 लाख रुपये हड़पे। इसके अलावा, नालागढ़ में भी आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज है।


पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने आरोपी को 12 मार्च 2025 को नालागढ़ से गिरफ्तार किया और 13 मार्च 2025 को अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की और भी जांच कर रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे नौकरी दिलाने के नाम पर किसी भी अनजान व्यक्ति को पैसे न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक