सोलन नगर परिषद चुनाव के लिए कौन से वार्ड ओपन रहेंगे और कौन से रिजर्व इसकी लिस्ट जारी कर दी गई है। लिस्ट के मुताबिक वार्ड नंबर 3,4,5,6,12 व 14 ओपन होंगे। जबकि वार्ड नंबर 2,9,10,11,13 व 15 महिला प्रत्याशियों के लिए होगा। वार्ड नंबर 7 महिला एससी के रिजर्व होगा,जबकि वार्ड नंबर 1 और 8 पुरुष एससी के लिए रिजर्व रहेगा।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.