सोलन-ठूंड बस सेवा बंद होने से पीरन व सतलाई पंचायत के सैंकड़ों लोग परेशान
अनलॉक-01 के उपरांत सोलन-ठूंड बस सेवा आरंभ न होने से मशोबरा ब्लॉक की पीरन और सतलाई पंचायत के सैंकड़ों लोगों को काफी परेशानी पेश आ रही है । बता दें कि करीब 24 वर्ष पूर्व शिमला जिला के दूरदराज गांव पीरन के लिए सोलन से बस सेवा आरंभ की गई थी जिसे बाद में सतलाई पंचायत के गावं ठूंड तक बढ़ा दिया गया था । इस क्षेत्र के लोगों के लिए सोलन मार्किट व सब्जी मंडी सबसे नजदीक पड़ती है और यह बस सेवा किसानों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो रही है । सोलन डिपो द्वारा कई मर्तबा इस बस को बंद कर दिया गया था परंतु हर बार इस बस सेवा आरंभ करने के लिए लोगों को सरकार का दरवाजा खटखटाना पड़ा था।