सोलन जिले में सुरक्षाकर्मियों की भर्ती शिविर का आयोजन…

Spread the love

SSCI (Security Skills Council India Ltd.)
सोलन जिले में सुरक्षाकर्मियों की भर्ती शिविर का आयोजन
सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर की भर्ती हेतु शिविर का आयोजन मार्च 2023 एसआईएस इंडिया लिमिटेड रीजनलट्रैनिंग अकादमी झबोला बिलासपुर के तत्वाधान में बेरोजगारी को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा ! ऐस आई एस इण्डिया लि॰ भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनी  है। सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशों में अंग्रणी रूप से कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर की नियुक्ती की जायेगी। शिविर का आयोजन कोविंड-19 के प्रावधानों सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग के साथ किया जायेगा! स्थान व दिनांक निम्न है।
1. 29/03/2023 BDO office. dharmpur
2. 28/03/2023 BDO office. Solan
3 27/03/2023 Emp exchange office  Arki
4 23/03/2023 Emp exchange office. Kasauli

भर्ती अधिकारी अर्पित रावत ने बताया कि सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड लम्बाई 168 cm सीना 80-85 cm वजन 56 से 95 के बीच हो! योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। उन्होने इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथियों पर अपनी सुविधानुसार संबंधित स्थान पर पहुंच जाये ! चयनित अभ्याथियों का पंजीकरण करने के लिए 350रूपय  जमा करना होगा! पंजीकृत चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए रीजनल ट्रेनिंग अकादमी झवोला बिलासपुर भेजा जायेगा। इसके उपरान्त उन्हें तैनाती स्थलों पर सुरक्षा के कार्य में स्थायी तैनाती दी जायेगी !

अर्पित रावत

भर्ती अधिकारी
7060179415

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक