सोलन जिला में 2734 व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में- डॉ. गुप्ता
कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्रालय के दिशा-निर्देशानुसार सोलन जिला में वर्तमान में 2734 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है। यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. गुप्ता ने दी। डॉ. गुप्ता ने कहा कि इन 2734 व्यक्तियों में से 2388 व्यक्तियों को होम क्वारेनटाईन किया गया है। इनमें से 2081 व्यक्ति ऐसे हैं जिन्हें अन्य राज्यों से जिला में आने के उपरान्त होम क्वारेनटाईन किया गया है। 307 अन्य व्यक्ति होम क्वारेनटाइन हैं। 324 व्यक्ति संस्थागत क्वारेनटाईन में हैं। 06 व्यक्तियों को आईसोलेट किया गया है। इनमें से 02 व्यक्ति ईएसआई काठा, 02 व्यक्ति एमएमयू कुम्हारहट्टी, 01 व्यक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नालागढ़ तथा 01 व्यक्ति ईएसआई परवाणू में आईसोलेट किया गया है।