सोलन जिला में अभी तक राशन की 50,616 किटें वितरित
कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रदेश में घोषित कफ्र्यू के कारण ज़रूरतमन्द व्यक्तियों तथा समाज के कमज़ोर वर्गों का मनोबल बनाए रखना और उन तक समय पर भोजन सामग्री इत्यादि पंहुचाना प्रशासन के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण था। इस दिशा में जिला प्रशासन सोलन ने समर्पित भाव के साथ योजनाबद्ध कार्य करते हुए लक्षित वर्गों को समय पर राहत पंहुचाई। जिला प्रशासन ने ज़रूरतमन्द व्यक्तियों तथा समाज के कमज़ोर वर्गों को समय पर भोजन सामग्री इत्यादि उपलब्ध करवाने के लिए सर्वप्रथम जिला के सभी उपमण्डलों में राशन वितरण केन्द्र स्थापित किए। यह केन्द्र सोलन में उपायुक्त कार्यालय सोलन में, धर्मपुर में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय धर्मपुर, कण्डाघाट में उपमण्डलाधिकारी कार्यालय कण्डाघाट, अर्की में उपमण्डलाधिकारी कार्यालय अर्की, परवाणु में हिमुडा कार्यालय परवाणु, बद्दी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय बद्दी तथा नालागढ़ में नगर परिषद कार्यालय नालागढ़ एवं उपमण्डलाधिकारी कार्यालय नालागढ़ में स्थापित किए गए।
इन राशन वितरण केन्द्रों से ज़रूरतमन्द व्यक्तियों को समय पर राहत प्रदान करने एवं पात्र व्यक्तियों को ही लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रत्येक उपमण्डल में क्षेत्र को सैक्टर में बांटकर सैक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए। यह अधिकारी एवं कर्मचारी सुनिश्चित बना रहे हैं कि सहायता की राह देख रहे व्यक्ति तक शीघ्र पंहुचा जाए। सोलन जिला में अभी तक जरूरतमन्द एवं गरीब व्यक्तियों को 50,616 राशन किटें उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं। जिला के सोलन उपमण्डल में 5458, कण्डाघाट में 988, अर्की में 7730, परवाणु में 4071, नालागढ़ उपमण्डल के बद्दी में 20502 तथा नालाागढ़ में 11867 राशन किटें उपलब्ध करवाई गई हैं।
प्रशासन द्वारा 04 व्यक्तियों से अधिक के परिवार के लिए प्रदान की जा रही एक किट में लगभग 10 किलोग्राम आटा, 05 किलोग्राम चावल, 03 किलोग्राम दालें, 02 लीटर रिफाईंड आॅयल, एक पैकेट नमक, दो किलो आलू, दो किलो प्याज, हल्दी, धनिया पाऊडर, मिर्च, नहाने का साबुन, हैंड वाश, बिस्किट, टैट्रा पैक जूस उपलब्ध करवाया जाता है। 04 व्यक्तियों से कम के परिवार के लिए प्रदान की जा रही एक किट में लगभग 05 किलोग्राम आटा, 03 किलोग्राम चावल, 02 किलोग्राम दालें, 01 लीटर रिफाईंड आॅयल, एक पैकेट नमक, दो किलो आलू, दो किलो प्याज, हल्दी, धनिया पाऊडर, मिर्च, नहाने का साबुन, हैंड वाश, बिस्किट, टैट्रा पैक जूस उपलब्ध करवाया जाता है। इस दिशा में कोई कमी नहीं है और अभी तक राशन की कुल 51139 किटें एकत्र की गई हैं।
जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत झुग्गी-झोंपड़ियों में रहने वालों, कफ्र्यू के कारण फंसे श्रमिकों एवं गरीब व्यक्तियों को तैयार भोजन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। अनेक दानी सज्जन, स्वंय सेवी संस्थाएं, धार्मिक संस्थाएं इत्यादि भी इस कार्य में प्रशासन का सहयोग कर रही हैं। इस सम्बन्ध में अतिरिक्त उपायुक्त सोलन विवेक चन्देल ने कहा कि संकट के इस समय में जिला प्रशासन का लक्ष्य यही रहा कि कम से कम कोई व्यक्ति भूखा न सोए। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जहां आवश्यकतानुसार राशन किटें बांटी गई वहीं 10 लाख से अधिक व्यक्तियों को पके हुए भोजन के पैकेट भी उपलब्ध करवए गए हैं। उन्होंने संक्रमण के इस समय में ज़रूरतमन्द व्यक्तियोें को राहत पंहुचाने में जिला प्रशासन का सहयोग करने के लिए दानी सज्जनों, स्वंय सेवी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं सहित सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से जिला प्रशासन जरूरतमन्द व्यक्तियोे तक पंहुचने के लिए सदैव तत्पर रहेगा।