सोलन के अर्की क्षेत्र से पुलिस ने अनिल से 80.72 ग्राम चिट्टा पकड़ने मे कामयाबी हासिल की है । आरोपी नशे की इतनी बड़ी खेप को कहां बेचना चाहता था इस पर भी पुलिस पूछताछ कर रही है । आरोपी शालाघाट के छमरोल मे रहता है और पुलिस ने चिट्टे की खेप अनिल के घर से पकड़ी है ।
एएसपी सोलन डॉ शिव कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशे के सौदागरों को पुलिस किसी भी हाल मे नहीं छोड़ेगी । अगर आप लोगों के पास भी ऐसे लोगों कि कोई जानकारी है तो पुलिस के साथ जरूर सांझा करें ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.