Third Eye Today News

सोलन /गणतंत्र दिवस पर 49 बार रक्तदान करने वाले युवा को किया गया सम्मानित

Spread the love

 गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोलन जिला स्तर पर आयोजित भव्य समारोह में मात्र 33 वर्ष की आयु में 49 बार रक्तदान करने वाले युवा विजय भट्टी को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने अपने कर-कमलों से सम्मान पत्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर माननीय विधायक अर्की  संजय अवस्थी , माननीय विधायक कसौली  विनोद सुल्तानपुरी , जोगिंद्रा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक सोलन के चेयरमैन  मुकेश शर्मा  सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
विजय भट्टी सोलन जिला के निवासी हैं, और साथ साथ सोलन हेल्पिंग सोसायटी के संस्थापक भी है, जहां उन्होंने 65000 से ज्यादा जरूरतमंद को रक्त मुहैय्या करवाया है, और जरूरतमंद लोगों को राशन,स्कूल के बच्चों की फीस जैसी मदद सोलन हेल्पिंग सोसायटी करवाती रहती है, संस्थापक विजय भट्टी ने रक्तदान को एक आदत बनाकर समाज सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों की पहचान है, बल्कि उन सभी स्वयंसेवी रक्तदाताओं के लिए प्रेरणा स्रोत है जो बिना किसी अपेक्षा के दूसरों की जान बचाने में लगे रहते हैं।
समारोह में रक्तदान की महत्वपूर्णता पर जोर देते हुए कहा गया कि रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है। आयोजकों ने सभी युवाओं से अपील की कि वे नियमित रूप से रक्तदान करें और इस नेक कार्य को बढ़ावा दें।
विजय भट्टी ने इस मौके पर अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह सम्मान मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। यह मेरे परिवार, मित्रों और सभी सहयोगियों के समर्थन का परिणाम है। मैं भविष्य में भी रक्तदान जारी रखूंगा और अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करूंगा।”
हिमाचल प्रदेश सरकार और सोलन जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने रक्तदान जागरूकता को नई ऊर्जा प्रदान की है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक