सोलन के सुबाथू नई खुली फर्नीचर की दुकान जलकर राख

Spread the love

अचानक आग लगने से दुकान में रखा लाखों का फर्नीचर जलकर राख, हाल ही में खुली थी दुकान - Latest Hindi Himachal Pradesh News: HNN

सोलन के सुबाथू में आज  एक दर्दनाक आगजनी की घटना सामने पेश आई जिसमें नई खुली फर्नीचर की दुकान जलकर राख हो गई घटना आज सुबह की है जहां सुबाथू से धर्मपुर मार्ग पर ऊपर नया नगर में एक फर्नीचर की दुकान में अचानक आग लग गई और दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया बताया जा रहा है कि दुकान अभी नई खुली थी जिसमें रिटायर्ड फौजियों एवं लोगों के लिए सस्ता फर्नीचर एवं घरेलू समान उपलब्ध करवाया जा रहा था जाडली पंचायत की प्रधान अंजना भंडारी ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही वह भी मौके पर पहुंची तो पाया कि आज पूरी दुकान में फैल चुकी थी ।

दुकान के अंदर से धुआं और आग की लपटें निकलती देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी सोलन फायर स्टेशन से दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया वहीं उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है वहीं इससे हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है अभी आग लगने के कारणों का भी पता नहीं लग पाया है. 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक