Third Eye Today News

सोलन के समाज सेवी व व्यापारियों ने मंडी में प्रभावित परिवारों को भेजी राहत सामाग्री

Spread the love

सोलन के समाज सेवी व व्यापारियों ने मंडी जिला में आई आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए 180 पूर्ण बिस्तर ( एक गद्दा, बिछाने की गरम चादर, तकिया ,मोटा कंबल) सम्मान पूर्वक रवाना किए ओर आपदा में जिन लोगों की जान गई हैं उनको सभी योगदान करने वालों की और से श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रधावितो के शीघ्र पुर्नावास के लिए प्राथना करते हुए संवेदनाएं प्रकट की समाजसेवी व व्यापार मंडल सोलन के पूर्व प्रधान मुकेश गुप्ता ,सचिव मनोज गुप्ता,वैश्य समाज के अध्यक्ष रमेश बंसल (राजा भाई) ,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कुल राकेश पंत, राकेश अग्रवाल,अंजुल अग्रवाल,दिनेश कश्यप, आशीष विशेष रूप से मौजूद रहे।


मुकेश गुप्ता ने कहा की भेजा गया समान इस आपदा की घड़ी में सुदामा के चावल की तरह है पर इस समय फौरी राहत के लिए आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए योगदान करना हर हिमाचल वासी का कर्तव्य हैं प्रभावित परिवारों हमारे ही भाई,बहन, बुजुर्ग और बच्चे हैं। हमें आसा है हमारे प्रभावित परिवारों के सदस्य इस योगदान को स्वीकार करेंगे। गुप्ता ने हिमाचल के हर इलाका वासियों व व्यापारी भाइयों से मंडी जिला में प्रभावित परिवारों को सहयोग करने के लिए निवेदन किया। गुप्ता ने कहा की मंडी जिला में आपदा से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है आम जन के साथ साथ व्यापारी भाइयों की दुकानों का भी हुआ हैं उन्होंने केंद्र सरकार, राज्य सरकार से मांग की है की मंडी में आपदा से प्रभावित इलाकों और परिवारों के ज्यादा से ज्यादा फंड दिया जाए। गुप्ता ने हिमाचल सरकार व उपयुक्त मंडी से मांग की है की जो लोग सोशल मीडिया पर अपने नाम के बैंक खाते का नंबर और QR कोड लगा कर मंडी जिला आपदा के नाम पर पैसे मांग रहे हैं ऐसे लोगों पर कारवाही होनी चाहिए।
इन्होंने किया सहयोग
गुप्ता परिवार 50 बिस्तर राज बला गुप्ता पत्नी स्वर्गीय पवन गुप्ता, अशोक गुप्ता, राकेश गुप्ता मुकेश गुप्ता। रमेश बंसल(राजा) 27, उत्तम अरोड़ा 17,गौरव गुप्ता10, मोहन कुमार 10,, अंजुल अग्रवाल 10, मनोज गुप्ता 5, राकेश अग्रवाल 5, मुकेश बंसल 5, अतुल आनंद 5, पारस हैंडलूम 5, कुल राकेश पंत परिवार 5, अमित बंसल 4, लक्ष्मण रावत 3, फिलफोट विजय पूरी 3, राजीव उप्पल 3. राजीव गर्ग 3, राज वर्मा 2, रमेश जी 2, सागर साहनी 2, डॉक्टर रोहित सबलोक 2, दिनेश कश्यप

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक