सोलन के बसाल हेलीपैड पर CM से मिला मंडयाल सभा का प्रतिनिधिमंडल
मंडयाल सभा के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट हेम सिंह ठाकुर ने बताया कि रविवार को मंडयाल सभा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला। उन्होंने उनके समक्ष अपनी मांगों को रखा।
प्रतिनिधिमंडल ने सोलन में मंडयाल सभा भवन बनाने के लिए जमीन हस्तांतरण करने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश जारी किए है। उन्हें आशा है कि मंडयाल भवन को लेकर जमीन जल्द उपलब्ध हो जाएगी।


