सोलन के धारगुड़ा में चिट्टे की ओवरडोज से एक की मौ..त
सोलन के धारगुड़ा में रहने वाले युवक ने नशे की ओवरडोज में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार 22 साल के युवक ने कौशल्या नदी के पास चिट्टे की डोज ली। उसके बाद वहां पर घायल अवस्था में दो युवकों ने उसे देखा जिसके उपरांत वो उसे अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।एसपी सोलन गौरव सिंह ने बुधवार सुबह 11 बजे जानकारी देते हुए बताया कि अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि चिट्टे के कारण युवक की जान गई। लेकिन शव को देखकर लग रहा है कि शायद उसी कारण से उसकी जान गई हो। बाकी मौत का असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लगेगा