सोलन के चंबाघाट में जलजनित रोगों का प्रकोप, प्रशासन सतर्क
चम्बाघाट क्षेत्र में जल जनित रोगों का खतरा बढ़ गया है। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में डायरिया और पीलिया के कई मामले सामने आ रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों को सतर्क रहने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग ने चम्बाघाट क्षेत्र में पानी के सैंपल एकत्र करने के आदेश दिए हैं, ताकि जल जनित रोगों के कारणों का पता लगाया जा सके और समय रहते उन्हें नियंत्रित किया जा सके। साथ ही, स्थानीय निवासियों को बावड़ियों का पानी पीने से बचने की सलाह दी गई है।
उपायुक्त ने फूड सेफ्टी विभाग को भी सतर्क रहने और पानी की गुणवत्ता की नियमित जांच सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने संवाददाता से बातचीत में बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाने और स्वच्छता पर जोर देने की आवश्यकता है।