सोलन के कोटलानाला मे एक व्यक्ति आया कोरोना पॉज़िटिव, जिला में 9 और आए नए मामले

शहर के कोटलानाला में रहने वाला एक व्यक्ति बुधवार को कोरोना पॉजिटिव आया है। यह व्यक्ति उतर प्रदेश से काम के लिए यहां आया है और कोटलानाला में होम क्वांरटाइन था। शहर में सोमवार को भी सूर्या विहार में किराये के मकान में रह रहा उतर प्रदेश का युवक कोरोना पॉजिटिव आया था और वह मंगलवार को नौणी कोविड केयर सेंटर से भाग गया था बाद में उसे किराये के कमरे से पकड़ लिया गया। अब बुधवार को फिर कोटलानाला में कोरोना पॉजिटिव आया है।
उसके अलावा बद्दी से 9 लोग कोरोना पॉज़िटिव आए है।





