सोलन के कुनिहार में अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, 48 बोतलें बरामद
पुलिस थाना कुनिहार की टीम जब थाना क्षेत्र में गश्त एवं अपराधों की रोकथाम हेतु रवाना थी तो उक्त टीम को गुप्त सूत्रों से सुचना मिली की अर्की की तरफ से एक गाड़ी नंबर HP-64C-2622 कुनिहार की तरफ आ रही है जिसे सुरजीत नमक व्यक्ति चला रहा है तथा यह व्यक्ति उक्त गाड़ी में भारी मात्रा में बिना लाइसेंस व परमिट के अवैध रूप से बेचने के लिए ले जा रहा है i इस सुचना पर उक्त टीम द्वारा तवरित कार्यवाही करके तुरन्त नाकाबंदी करके उक्त गाड़ी को रोककर चैक किया गया जो चैकिंग के दौरान उक्त गाड़ी से 04 पेटियां (कुल 48 बोतल) शराब देशी बरामद की गई जिस बारा में गाड़ी का चालक कोई भी परमिट/लाइसेंस व वैध दस्तावेज पुलिस के समक्ष पेश न कर सका I जिस पर पुलिस थाना कुनिहार में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया I इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान मामले में संलिप्त वाहन नंबर HP-64C-2622 को जब्त करके कब्जा पुलिस में लिया गया तथा आरोपी चालक सुरजीत कुमार पुत्र श्री किरपा राम निवासी गाँव आईथी डाकखाना कुनिहार तहसील अर्की जिला सोलन हि०प्र० को BNSS, 2023 के प्रावधानों के अनुसार धारा 35(3) BNSS का नोटिस देकर पाबंद किया गया I आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है I मामले में जाँच जारी है I