EducationStateThird Eye Today News

सोलन के ओजस शर्मा को मिला इंडिया इंटरनेशनल साराभाई स्टूडेंट साइंटिस्ट अवार्ड 2020

Spread the love

सोलन के ओजस शर्मा को मिला इंडिया इंटरनेशनल साराभाई स्टूडेंट साइंटिस्ट अवार्ड 2020
सोलन के ओजस शर्मा को मिला इंडिया इंटरनेशनल साराभाई स्टूडेंट साइंटिस्ट अवार्ड 2020

हिमाचल प्रदेश के ओजस शर्मा को “इंडिया इंटरनेशनल साराभाई स्टूडेंट साइंटिस्ट अवार्ड 2020” से सम्मानित किया गया है। दिसंबर 30 को भारत सरकार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान प्रसार ने रमन विज्ञान और प्रौद्योगिकी फाउंडेशन को संबद्ध किया और नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर साइंटिस्ट्स के त्रिपुरा चैप्टर ने भारत को दुनिया का पहला अलग डिजाइन तैयार किया है।

इस वर्ष के लिए प्रेरक “इंडिया इंटरनेशनल साराभाई स्टूडेंट साइंटिस्ट अवार्ड 2020″।  नासा यूएसए के वैज्ञानिक डॉ. जॉर्ज ने सभी 13 पुरस्कार विजेता छात्र वैज्ञानिकों को सलाजार ने उद्घाटन में बधाई दी। 

13 शीर्ष पुरस्कार 2020 विजेता

युवराज सरन राजस्थान,

चंडीगढ़ की हरनीत कौर,

नई दिल्ली की सार्थक सब्बरवाल,

कर्नाटक के विनय अशोक हुलीबंडी,

कुशाल मितेशभाई

गुजरात की राडिया,

कर्नाटक की पार्वती के बी,

त्रिपुरा की अभिनव बनिक,

चंडीगढ़ के अरशवीर सिंह,

हिमाचल के ओजस शर्मा,

त्रिपुरा के उधास पाल,

दिल्ली के सोमांशु ऐकत, हावड़ा के किंग्सहुक दास, डब्ल्यूबी

महाराष्ट्र के अतिहर दिलीप घुले।

30 दिसंबर डॉ. विक्रम साराभाई की पुण्यतिथि के रूप में जानी जाती है। भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक इसरो के पूर्व वैज्ञानिक, डॉ. भारतभाई चनियारा, पीआरएल अहमदाबाद के डॉ. प्रभाकर शर्मा, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक