Third Eye Today News

सोलन के ओच्छघाट में दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी संपन्न

Spread the love

भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो की शिमला इकाई द्वारा आयोजित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का बुधवार 1 नवम्बर को समापन हुआ । चित्र प्रदर्शनी का आयोजन सोलन जिले की ओच्छघाट पंचायत के भवन में किया गया । विषय था केंद्र सरकार के सेवा , सुशासन एवं गरीब कल्याण के नौ वर्ष एवं राष्ट्रीय एकता दिवस । कार्यक्रम के दूसरे दिन स्थानीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों एवं ग्राम सभा के सदस्यों ने बड़ी संख्या में प्रदर्शनी का अवलोकन किया । विद्यालय के छात्रों के लिए विशेष रूप से प्रश्नोत्तरी एवं राष्ट्रीय एकता पर संदेश लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।इन दोनों प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया ।
एक तरफ़ जहां चित्रकला एवं संदेश लेखन प्रतियोगिता में अमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं सूर्यांश एवं पूर्णिमा ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आर्यन , कुमुद, आदित्य , राहुल , जतिन, ज्योति , ख़ुशी एवं सलोनी ने बाज़ी मारी ।
विजेता छात्रों को ग्राम पंचायत ओच्छघाट के उप प्रधान नरेश कुमार एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक नरपत शर्मा ने पुरस्कार वितरित किए ।
प्रदर्शनी को देखने दोनों ही दिन भारी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित हुए ।
कार्यक्रम स्थल पर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जुड़े सांस्कृतिक मंडलों ने आकर्षक नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए एवं उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक