सोलन के इन आढ़तियों ने दबाया पैसा, SIT में हुई शिकायत

किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में बागवानों के एक प्रतिनिधमंडल के माध्यम से आढ़तियों के द्वारा बकाया भुगतान न करने बारे SIT में शिकायत दर्ज की गई। आज 14 बागवानों ने 6 आढ़तियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई है जो वर्षों से बागवानों का भुगतान नहीं कर रहें है। जिन आढ़तियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज की गई है उनमें अम्बे ट्रेडिंग कंपनी ठियोग, वर्मा फ्रूट सेंटर सोलन, एग्री फ्रेश ट्रेड सेंटर गुम्मा, चौहान एप्पल एंड फ्रूट सेंटर हुल्ली व महासू एप्पल ट्रेडर्स सोलन मुख्य है।

यदि सरकार द्वारा मण्डियों को नियंत्रित करने के लिए अधिकृत संस्थाओं के द्वारा समय रहते ऐसे आढ़तियों व खरीददारो पर कार्यवाही की गई होती तो बागवानों को इस संकट व धोखाधड़ी का सामना न करना पड़ता। किसान संघर्ष समिति सरकार से मांग करती है कि इन दोषी आढ़तियों व खरीददारो के विरुद्ध तुरंत कार्यवाही कर प्रभावित किसानों व बागवानों का बकाया भुगतान तुरन्त करवाये तथा दोषी आढ़तियों व कारोबारियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए।

बिना लाइसेंस के काम करने वाले आढ़तियों व कारोबारियों के द्वारा कैसे गैर कानूनी रूप से कारोबार किया गया तथा ए पी एम सी, मार्केटिंग बोर्ड व कृषि विभाग ने इन पर रोक क्यों नहीं लगाई इसकी स्वतंत्र जांच एजेंसी द्वारा जांच करवा कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।


