सोलन के इटेलियन स्नूकर हॉल में 6-बॉल स्नूकर प्रतियोगिता का आरंभ
सोलन के इटेलियन स्नूकर हॉल में राज्य स्तरीय 6-बॉल स्नूकर प्रतियोगिता का आरंभ किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉक्टर राजेश कश्यप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने किया। शर्मा बेकर्स द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के लगभग सभी जिले से प्रतियोगी भाग ले रहे है। इसमें लगभग 100000 रु का नकद ईनाम व ट्रॉफी दी जाएंगी। खेले गए मैच में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का समापन 15 दिसंबर को होगा।