सोलन के आनंद विहार स्थित जीनियस ग्लोबल स्कूल में आज प्री नर्सरी और नर्सरी “स्टूडेंट प्रेजेंटेशन प्रोग्राम” का आयोजन……..
सोलन के आनंद विहार स्थित जीनियस ग्लोबल स्कूल में आज प्री नर्सरी और नर्सरी “स्टूडेंट प्रेजेंटेशन प्रोग्राम” का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की डायरेक्टर नीति शर्मा ने की। इस प्रेजेंटेशन का उद्देश्य बच्चों द्वारा सेशन के पहले तीन महीने में सीखे गए गुणों को अपने अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत करना था जिससे बच्चों ने बहुत खूबसूरत तरीके से निभाया। कार्यक्रम की शुरुआत जैसिका, रेवा , मौर्य , यदुवीर , आर्ना , आद्विक , माधवन , आरिआ , पावनि और हर्षिता द्वारा मन्त्र उच्चारण से की गयी। सेल्फ इंट्रोडक्शन स्किल्स में पार्थिव, तनाया , अराधया , मौलिक , दिव्यांका , सन्निधि , प्रभ्मेहेर,साहस , अद्विक , सान्वी , राइशा , हियांश और ध्रुव की प्रस्तुति को सब अभिभावकों ने सराहा। प्रेजेंटेशन में बच्चों के लिए क्विज का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने विभिन्न रंगों , शेप , फलों , बॉडी पार्ट्स के बारे में पूरे आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया। इस मौके पर बच्चों ने अपने पापा के किये सुन्दर डांस पर्फॉर्मन्सेस भी की।