सोलन की BEAUTY पर ABVP का प्रहार, पोत दी माल रोड की दीवार
28 अगस्त को आयोजित होने वाले “प्रांत अभ्यास वर्ग” के लिए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सोलन के माल रोड पर दीवारों पर ABVP hope of the nation व अखिल भारतीय विधार्थी परिषद से दीवारें पोत दी है। हिमाचल की संस्कृति ठोड़ा नृत्य को दीवारों पर अंकित किया गया है जो यहां की सुंदरता को बड़ाता है व लोगों के आकर्षण का केंद्र रहता है। देर शाम इसे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने अंजाम दिया है व इसकी जांकरी भी उन्होने अपने फेसबूक पेज पर भी दी है। उन्होने लिखा है कि 28 अगस्त को आयोजित होने वाले “प्रांत अभ्यास वर्ग” के लिए दीवार लेखन का कार्य करते अभाविप सोलन जिला के कार्यकर्ता।
कार्यक्रम की जानकारी देना अच्छी बात है लेकिन क्या उनका इस तरह सुंदरता पर दाग लगाना सही है इस पर आप अपनी राय जरूर दें ।





