सोलन की डॉ राशि गुप्ता ने INI-CET की परीक्षा में पाया 338 वां रैंक

Spread the love

हिमाचल के सोलन जनपद के अर्की की रहने वाली बेटी डॉ राशि गुप्ता ने INI-CET (Institute of National Importance Combined Entrance Test) की परीक्षा में देश भर में 338 वां रैंक लेकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। डॉ राशि गुप्ता INI-CET की परीक्षा में हिमाचल की “सिरमौर” बनी है। सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक पिता राजेश गुप्ता ने बेटी को डॉक्टर बनाने का सपना देखा था। बेटी ने भी पिता के सपनों को पंख लगाए और पहले एमबीबीएस(MBBS) की परीक्षा को पास किया। इसके बाद INI-CET की परीक्षा में अपनी काबिलियत का परचम लहराया।

बता दें कि यह परीक्षा एमबीबीएस पास करने के पश्चात एमडी(MD) के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा को पास करने वाले डॉक्टर्स को देश के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संस्थानों जैसे एम्स,पीजीआई,जेआईपीएमईआर पुडुचेरी व एनआईएमएचएएनएस बेंगलुरु में प्रवेश मिलता है।

     राशि ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक से 2023 में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। राशि के पिता राजेश गुप्ता सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक हैं जबकि माता गृहिणी हैं। उनके पिता ने बताया कि राशि का बचपन से ही चिकित्सक बनने का सपना था।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक

06:29