सोलन: किराए के कमरे में रह रहे दो युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार

सदर थाना सोलन के अंतर्गत पुलिस ने राजगढ़ रोड स्थित एक किराए के कमरे में रहने वाले दो युवकों को चिट्टे के साथ दबोचा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर साइंटिस्ट कॉलोनी स्थित एक कमरे में छापेमारी की और दोनों युवकों के पास से 1.15 ग्राम चिट्टा बरामद किया। एसएसपी सोलन डॉ शिव कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुये बताया कि इस मामले में अंकेश और संजय को गिरफ्तार किया गया है। दोनों युवकों से चिट्टे को लेकर पूछताछ की जा रही है।

