सोलन: आज वार्ड नंबर 13 में हुई चोरी, कमरे में सो रहे व्यक्तियों को बेहोश कर उड़ाया मोबाइल और नकदी

सोलन शहर में चोर गिरोह सक्रिय हो गया है जो मौके का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है। सोमवार को वार्ड नंबर 6 में हुई चोरी के बाद मंगलवार को सोलन के वार्ड नंबर 13 में चोरों ने एक मकान से नकदी और मोबाइल उड़ा लिया। इस बार चोरो का शिकार 3 व्यक्ति हुये है। शिवशंकर, विनोद और कमल तीनों चाट बेचने का काम करते है। तीनों शिवचरण के मकान में किराए के कमरे में रहते है। सुबह तड़के कोई अज्ञात चोर उनके कमरे में घुसा और कमरे में सो रहे तीनों व्यक्तियों को बेहोश कर करीब 30 हजार की नकदी और 15 हजार का vivo का फोन चुरा लिया।

गौरतलब है कि सोमवार को ओल्ड डीसी ऑफिस के सामने वार्ड नंबर 6 में चोरों ने दिन-दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने यहाँ एक मकान में रह रहे किरायेदारों के कमरे से एक गैस सिलेंडर और 35 हजार नकदी पर हाथ साफ कर किया।



