Third Eye Today News

सोलनाइट स्नूकर अकैडमी में रविवार को अमेच्योर स्नूकर टूर्नामेंट में खेले गए 9 मैच

Spread the love

सोलन
सर्कुलर रोड स्थित सोलनाइट स्नूकर अकैडमी में रविवार को अमेच्योर स्नूकर टूर्नामेंट में 9 मैच खेले गए। आयोजक करण शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट का पहला मैच पुनीत वर्मा व रितेश के बीच खेला गया। जिसमें पुनीत ने जीत दर्ज क़र अगले राउंड में प्रवेश किया। दूसरा मैच रिठू और ध्रुव के बीच हुआ। जिसमें रिठू विजेता रहे। तीसरा मैच हरीश और बीएस नेगी के बीच हुआ। जिसमें बीएस नेगी ने मैच जीत अगले चरण में जगह बनाई। इसके बाद का मैच रिठू और विकी नेगी के बीच खेला गया। फाइनल फ्रेम में विकी विजेता रहे। एक अन्य मैच धर्मेंद्र डडवाल और अथर्व के बीच खेला गया। फाइनल फ्रेम में धर्मेंद्र ने बढ़िया खेलते हुए जीत दर्ज की। लंच के बाद डॉ ऋतुराज का मैच विक्की नेगी के साथ हुआ। जिसमें विकी ने जीत हासिल की। रोहित और बंटी के बीच खेले मैच में जीते।


शाम को क्वार्टर फाइनल मैच में पुनीत वर्मा का मुकाबला रोहित के साथ हुआ। फाइनल फ्रेम में अंतिम समय तक चले कड़े मुकाबले में रोहित ने जीत हासिल की। दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में धर्मेंद्र डडवाल का मैच मनुज के साथ हुआ। जिसमें धर्मेंद्र ने जीत दर्ज क़र सेमीफइनल में जगह बनाई। सेमीफइनल में धर्मेंद्र का मुकाबला विक्की से होगा। आयोजक करन शर्मा ने बताया की सभी मुकाबले बेस्ट ऑफ-3 फ्रेम फॉर्मेट में खेले जा रहे है। केवल गैर-प्रोफेशनल खिलाड़ियों को ही इसमें भाग लेने की अनुमति दी गई है। प्रतियोगिता के विजेता को 10,000 रुपये और उपविजेता को 4,000 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। शर्मा ने कहा कि सनूकर एक रॉयल गेम है। इसलिए इस टूर्नामेंट को बेहद सुनियोजित ढंग से बेहतरीन एनवायरनमेंट के साथ करवाया जा रहा है। नेशनल चैंपियनशिप में इस्तेमाल होने वाले प्रीमियम इंग्लिश टेबल की तर्ज पर यहां टेबल लगाए है, जिस पर मैच खेले जा रहे है। टूर्नामेंट के प्रति युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। जिससे प्रतियोगिता बेहद रोमांचक हो गई है। टूर्नामेंट की क्लोज़िंग सेरेमनी सोमवार को आयोजित होगी, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। शर्मा ने कहा की सभी मैच फेयर-प्ले और स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के साथ खेले जा रहे है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक