सोमवार और शुक्रवार को खुल संकेंगी पुस्तकों और स्टेशनरी की दुकाने
धर्मशाला :
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना कर्फ्यू को 31 मई, 2021 की सुबह 6 बजे तक बढ़ाया गया है और इस संबंध में सभी छूट और प्रतिबंध पहले की तहर ही प्रभावी रहेंगे। उपायुक्त ने बताया कि जिला कांगड़ा में सभी पुस्तकों और स्टेशनरी की दुकानों को प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाएगी हालांकि उन्हें कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों की कड़ाई से अनुपालना करनी होगी।



