फिल्मी सितारे धर्मेन्द्र के पोते की फिल्म पल पल दिल के पास मे सोलन के हंसराज रघुवंशी एक गाना गाते नजर आए। सन्नी देओल के बेटे करण देओल ने भी हंसराज के साथ गाने मे रैंप गुनगुनाते हुए नजर आए । गाने के बोल” सर पे आधा पौना छत्र है तो क्या” को बड़ी सुंदरता से उन्होने गुनगुनाया ।
जब हंसराज रघुवंशी ने ये गाना गाया तो उस समय मंच पर धर्मेन्द्र, सन्नी देओल व उनके बेटे करण देओल के अलावा जज की भूमिका मे हिमेश रशमिया, अल्का याज्ञनिक, जावेद अली भी मौजूद थे । उस समय हिमाचल के लोगों का सीना चौड़ा हो गया जब वो टीवी स्क्रीन मे नजर आए ।