सैलानियों को निगम के होटलों में 40% तक का डिस्काऊंट

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में विंटर सीजन के आगमन के साथ ही सैलानियों की आवभगत की तैयारियां जोरों पर हैं। समर सीजन के बाद होटल कारोबार को पटरी पर लाने के लिए राज्य पर्यटन विकास निगम ने एक शानदार ऑफर पेश किया है।

विशेष छूट का लाभ उठाएं

काजा के स्पीति, सुंदरनगर के सुकेत और शिमला के विल्ली पार्क होटल को छोड़कर निगम के सभी होटलों में ठहरने पर पर्यटकों को 10 से 40 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा। यह छूट 1 नवंबर से 20 दिसंबर तक लागू रहेगी।

आकर्षक स्थानों की यात्रा

हिमाचल प्रदेश की बर्फ से ढकी पहाड़ियों, मनोहारी नज़ारों और ठंडे मौसम में बिताए गए पल निश्चित रूप से आपके सफर को यादगार बनाएंगे। सैलानियों को यहां की प्राकृतिक सुंदरता, साहसिक खेल और स्थानीय संस्कृति का अनुभव करने का मौका मिलेगा।

जल्दी करें बुकिंग

इस विशेष छूट का लाभ उठाने के लिए जल्दी बुकिंग करें और अपने विंटर वेकेशन को शानदार बनाएं। हिमाचल प्रदेश का शांत वातावरण और ठंडी हवाएं आपको सर्दियों का असली आनंद देंगे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक