सोलन से परवाणु की और जा रहा सेब से लदा ट्रकटिंबर ट्रेल के पास गहरी खाई मे गिर गया । जिसमे 2 की मौत हो गई है । शवों को निकाल लिया गया है । अंधेरा होने के कारण अभी राहत कार्य चला हुआ है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि अब इसमे कोई और व्यक्ति नहीं है । खबर लिखे जाने तक शवों की शिनाख्त नहीं हुई है । क्योकि दोनों की जेबों से कोई भी पहचान पत्र नहीं मिला है । दोनों शवों को समीप के अस्पताल ले जया गया है ।