सेब बागवान अपने सेब को लेकर सड़क पर, कांग्रेस के नेता आपस में गुत्थमगुत्था : गोविंद
मंडी, हिमाचल प्रदेश का सेब बागवान अपने सेब को लेकर सड़क पर है और सुखविन्द्र सुक्खू सरकार और इसके मंत्री और कांग्रेस के नेता आपस में गुत्थमगुत्था है। भाजपा वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर और विधायक विनोद कुमार ने कहा कि सेब सीजन शुरू हो गया है। सेब सीजन शुरू होने से पहले सरकार को जो प्रबंध करने चाहिए थे, उन प्रबंधों में सरकार पूरी तरह फेल हुई है। सड़कें खराब हैं, भारी गाड़ियों का सड़कों पर से निकलना दुभर हो गया है, कोई चिंता करने वाला नहीं है।

