सेब बागवानों को प्रति बॉक्स 500 से 1000 रुपए का नुकसान
शिमला जिले की पराला मंडी में बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी की मौजूदगी में बागवान जोरदार हंगामा कर रहे हैं। यहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। यह प्रदर्शन पेटी में 24 किलो सेब भरने और दो किलो की काट की वजह से किया जा रहा है। बागवानी मंत्री आज पराला में निर्माणाधीन प्रोसेसिंग यूनिट के निरीक्षण को पहुंचे हैं। इस दौरान बागवानों ने उन्हें घेर लिया और 24 किलो की पैकिंग के निर्णय को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि इससे कई बागवानों को प्रति पेटी 500 से 1000 रुपए का नुकसान हो रहा है।

