Third Eye Today News

सेना के स्टोर में लगी आग, 50 लाख रुपए की संपत्ति जलने से बचाई

Spread the love

शिमला शहर के उपनगर समरहिल स्थित एमआईएम रूम क्षेत्र में बुधवार देर शाम सेना की छोटी डिस्पेंसरी में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि स्थानीय लोगों की सतर्कता और दमकल विभाग की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगते ही आसपास के लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही बालूगंज स्थित अग्निशमन केंद्र से दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

गनीमत यह रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन आग की चपेट में आकर डिस्पेंसरी के स्टोर में रखी चिकित्सा सामग्री जलकर राख हो गई। अग्निशमन केंद्र के मुताबिक आगजनी की इस घटना में लगभग पांच हजार रुपये का नुकसान हुआ है, लेकिन समय रहते कार्रवाई से लाखों रुपये की संपत्ति को बचा लिया गया।

बालूगंज अग्निशमन केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने से किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। आगजनी के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं पुलिस ने भी आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

    

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक