सेक्युरिटी गार्ड के 50 पदों को भरने के लिए 23 दिसम्बर को कैंपस इंटरव्यू
बिलासपुर : एस.आई.एस सेक्युरिटीज हि.प्र. में सेक्युरिटी गार्ड के 50 पदों को भरने के लिए 23 दिसम्बर को जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। यह जानाकरी जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने दी। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थी को 13000-16000 मासिक मानदेय तथा ई.एस.आई, प्रोविडेंट फंड, मेडिकल इन्शोरेंस, बोनस एवं सालाना इन्क्रीमेंट की सुविधा दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि सेक्युरिटी गार्ड के पद के लिए उमीदवार की आयुसीमा 21 से 37 वर्ष के बीच, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवी पास तथा कद 168 से.मी. और वजन 56 किलो होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इच्छुक उमीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में 23 दिसम्बर को 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में पहुँचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है। उन्होंने उम्मीदवारो से निवेदन किया कि कोविड-19 की रोकथाम हेतू दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इंटरव्यू में मास्क पहन कर आए एवं दो गज दूरी बनाये रखे।

