सेक्टर अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित  

Spread the love

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव ने कहा कि सेक्टर अधिकारी निर्वाचन कार्य के दौरान ज़िला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन अधिकारी, पीठासीन अधिकारी तथा मतदान दलों के मध्य सम्पर्क का कार्य करते हैं और इनके माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया को निर्विघ्न सम्पन्न करने में आशातीत सफलता मिलती है। अजय यादव आज यहां भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत सोलन ज़िला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर अधिकारियों के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे थे।
अजय कुमार यादव ने कहा कि सेक्टर अधिकारी निर्वाचन की घोषणा के दिवस से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक निर्वाचन प्रबंधन कार्य के लिए उत्तरादायी होते हैं। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी चुनाव पूर्व तथा चुनाव दिवस पर अपने कार्य के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया को सुगम बनाने में सहायक बनते हैं।
उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारियों को लोकसभा निर्वाचन-2024 में यह सुनिश्चित बनाना होगी कि सभी मतदान केन्द्रों में विद्युत, पेयजल, वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए बैठने की व्यवस्था, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारियों को मतदाताओं को जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। सेक्टर अधिकारी समय-समय पर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करना भी सुनिश्चित बनाएं।
अजय यादव ने कहा कि मतदान की पूर्व संध्या पर भी सेक्टर अधिकारियों की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि मतदान की पूर्व संध्या पर सेक्टर अधिकारियों को न केवल मतदान दलों एवं चुनाव सामग्री की उपलब्धतता सुनिश्चित करनी होगी अपितु यह भी ध्यान रखना होगा कि आदर्श आचार संहिता की पूर्ण अनुपालना हो।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि मतदान दिवस पर सेक्टर अधिकारी न केवल सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारियों को मतदान एवं अन्य घटनाओं की समय-समय पर जानकारी भेजना सुनिश्चित बनाएंगे अपितु निर्धारित यात्रा योजना के अनुसार मतदान दलों की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा वी.वी.पैट के साथ वापसी भी सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी मतदान केन्द्रों के पीठासीन अधिकारियों से मतदान प्रतिशतता की 2-2 घण्टें की जानकारी एकत्र करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी मतदान केन्द्र में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के खराब होने की स्थिति में मशीन को रिजर्व मशीन से बदलना भी सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह मतदान प्रक्रिया के पहले 02 घण्टे के भीतर अपने अधिकार क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों का दौरा करें और निर्वाचन अधिकारी को मॉक पोल एवं मतदान आरम्भ होने की रिपोर्ट प्रेषित करें।
अजय यादव ने सभी सेक्टर अधिकारियों से आग्रह किया कि वह अपना कार्य भय रहित होकर करें और सभी निर्वाचन प्रक्रियाओं में भारत के निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित बनाएं।
कार्यशाला में मतदान दलों को मतदान केन्द्र तक ले जाने, मतदान केन्द्र स्थापित करने, मॉक पोल करवाने, मतदान सम्पन्न कराने इत्यादि के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई और शंकाओं का समाधान किया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन सोलन ऊषा चौहान, नायब तहसीलदार दीवान सिंह ठाकुर सहित पांचों विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक