सुबाथू कोऑपरेटिव सोसायटी में 18 करोड़ का गबन, पूर्व चेयरमैन फरार…सचिव गिरफ्तार

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के सोलन जनपद के सुबाथू में आम जनता की खून पसीने की कमाई को हड़पने वाले सलाखों के पीछे पहुंचे हैं। 5 जुलाई को दी सुबाथू अर्बन, एनएटीसीएस (NATCS) के मौजूदा चेयरमैन संदीप गुप्ता ने पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज करवाई कि कोऑपरेटिव सोसायटी के पूर्व चेयरमैन सुशील गर्ग और सचिव अमर कश्यप ने सोसायटी में 18 करोड़ से अधिक का गबन किया है।   रिकार्ड की पड़ताल करने पर यह भी सामने आया कि सुशील गर्ग और अमर लाल कश्यप ने सहकारिता विभाग द्वारा जारी निर्देशों की अनदेखी करते हुए तत्कालीन प्रबंध समिति की मंजूरी के बगैर अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और व्यावसायिक सहयोगियों को बिना सिक्योरिटी और लिमिट से ज्यादा करोड़ों रुपयों का ऋण वितरित किया। इस कोऑपरेटिव सोसायटी को भारी वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा है।

इसके अलावा, उन्होंने समिति के अभिलेखों में जालसाजी करके लूट की, जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष है। धर्मपुर पुलिस थाना में अभियोग अधीन धारा 409 भा०द०स० के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी सुशील गर्ग फ़रार चल रहा है।

आरोपी अमर लाल कश्यप पुत्र कृष्ण लाल निवासी गांव ओलगी (सुबाथू) भी मुकदमे के बाद फ़रार हो गया था,जिसने गिरफ्तारी से बचने के लिए सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायालय सोलन में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी। सुनवाई के दौरान जिला एवं सत्र न्यायालय सोलन द्वारा आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया। इसके बाद पुलिस चौकी सुबाथू की टीम ने आरोपी अमर लाल कश्यप को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी गौरव सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक