सुप्रीम कोर्ट के 6 जजों को हुआ स्वाइन फ्लू
सुप्रीम कोर्ट के 6 जज स्वाइन फ्लू की चपेट में आए है। जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ ने मंगलवार को यह जानकारी दी। न्यायमू्ति ने दिल्ली में हिंसा के मामले पर हुई सुनवाई के दौरान कहा कि शीर्ष अदालत के छह न्यायाधीशों को फ्लू हो गया है। इसलिए कई मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही है। साथ ही उन्होनें वकीलों और सुप्रीम कोर्ट के स्टाफ को सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हमारे छह साथी जज H1N1 फ्लू से पीड़ित हैं। जजों के बीमार होने से सुनवाई पर असर पड़ा है। न्यायाधीशों ने मुख्य न्यायाधीश से इस बारे में बात की है और उनसे सुप्रीम कोर्ट के जजों, स्टाफ के टीकाकरण के निर्देश देने की मांग की है। बता दें, देश के कई इलाकों में स्वाइन फ्लू की मार देखी जा रही है। हालांकि कोरोना वायरस का खतरा ज्यादा नहीं देखा गया है लेकिन स्वाइन फ्लू के कई मामले सामने आ रहे हैं। कश्मीर में हालत ज्यादा खराब है। अधिकारियों ने कहा है कि श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) में अभी तक 18 लोगों को स्वाइन फ्लू की दिक्कत के साथ भर्ती किया गया है।