सुप्रीम कोर्ट का आदेश: सुशांत सिंह केस की जांच करेगी सीबीआई
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि इस केस की जांच अब सीबीआई करेगी। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की याचिका खारिज करते हुए कहा कि बिहार पुलिस का एफआईआर दर्ज करना सही है क्योंकि उनका परिवार वहां से है। कोर्ट ने कहा- सीबीआई जांच के मामले को महाराष्ट्र सरकार चुनौती नहीं दे सकेगी। पटना में दर्ज की गई एफआईआर सही थी। मुंबई पुलिस को अब जांच में सहयोग करना होगा। वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत की बहन श्वेता ने कहा कि न्याय की जीत होगी और सच सामने आएगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद साबित हुआ है कि बिहार पुलिस ने सही कार्रवाई की थी। बिहार सरकार का फैसला कानून के हिसाब से लिया गया था। अब सुशांत के परिवार को न्याय मिलेगा और मामले का सच सामने आएगा। वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- मुंबई पुलिस ने सही तरीके से मामले की जांच की है। मुंबई पुलिस को उनके ही राज्य के नेता बदनाम कर रहे हैं तो ये सही नहीं है। सच और न्याय की जांच हमेशा जीत होती है। जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो सही नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक बयान देना सही नहीं।


