सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार पर कोर्ट ने लगाया 50 हजार रुपए का जुर्माना

सुपर-30 (Super Thirty) के संस्थापक आनंद कुमार पर गुवाहाटी हाईकोर्ट ने 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। मामला अदालत में पेश न होने से जुड़ा है. दरअसल, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी, गुवाहाटी) के चार छात्रों ने कोर्ट में एक याचिका दायर की है। इस जनहित याचिका में आनंद पर ठगी करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में आनंद कुमार (Anand kumar) को गुवाहाटी हाईकोर्ट (Guwahati court) ने 26 नवम्बर को पेश होने का आदेश जारी किया था।

मुख्य न्यायाधीश अजय लांबा और न्यायमूर्ति एएम बुजारबारुआ की खंडपीठ ने कहा कि अगर कुमार पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया जाएगा। छात्रों के वकील अमित गोयल ने कहा कि आनंद कुमार ने उनके द्वारा लगाए आरोपों का जवाब नहीं दिया। वहीं पूरे मामले को लेकर आनंद कुमार ने कहा था कि मेरे खिलाफ साजिश (Conspiracy) की जा रही है और हारे हुए लोग हैं जो मुझे बदनाम करने के लिए ऐसा करवा रहे हैं। जिन चार छात्रों ने मुझ पर आरोप लगाया है न तो वे मेरे छात्र हैं और न तो मुझसे पढ़े हैं। वे लो न तो मुझसे मिले हैं और न ही मैंने उनसे एक रुपया लिया है।’ आनंद कुमार ने दावे के साथ कहा था कि उन्हें न्यायालय पर विश्वास है और उन्हें न्याय मिलेगा।



