सुनारा में आयोजित होगा जनमंच कार्यक्रम, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर करेंगे अध्यक्षता
चंबा: आगामी 8 नवंबर को आयोजित होने वाला जनमंच कार्यक्रम अब जनजातीय पांगी उपमंडल के बजाए भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत मैहला विकासखंड की सुनारा पंचायत में आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त डीसी राणा ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता जल शक्ति,राजस्व, बागवानी और सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर करेंगे। जनमंच कार्यक्रम में सुनारा पंचायत के अलावा ब्रेही, राड़ी, गुराड़, गैहरा, लेच और लोथल पंचायतों को शामिल किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान जहां लोगों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया जाएगा वहीं उन्हें विभिन्न प्रकार के राजस्व व अन्य प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे।