Third Eye Today News

सुनहेत में HRTC बस और कार की जोरदार टक्कर, 5 घा.य.ल

Spread the love

देहरा उपमंडल के सुनहेत क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एनएच-503 पर चंडीगढ़ जा रही एचआरटीसी बस और एक कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार स वार 5 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें एक बुजुर्ग का घुटना टूटने की जानकारी सामने आई है। हादसे में घायल सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत देहरा के सिविल अस्पताल ले जाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एचआरटीसी की बस बैजनाथ से चंडीगढ़ जा रही थी। जैसे ही बस देहरा को पार कर सुनहेत पहुंची, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार को देखकर बस चालक ने ब्रेक लगाई, लेकिन कार रुकने की बजाय सीधे बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार में सवार लोग पंजाब से देवी दर्शन के लिए हिमाचल आए थे। स्वारा लिंक रोड से होते हुए जब वे एनएच-503 पर जुड़े, तो अचानक सामने से आ रही बस से टकरा गए। बस में कुल 47 यात्री सवार थे, जिनमें से कुछ को हल्की चोटें भी आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। करीब डेढ़ घंटे बाद एचआरटीसी की ओर से एक वैकल्पिक बस भेजी गई, जिससे यात्रियों को चंडीगढ़ रवाना किया गया।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक