सुधेड़ से लापता सात साल के बच्चे की तलाश में जुटी पुलिस की क्यूआरटी व डॉग स्कवाड

Spread the love

धर्मशाला के साथ लगते गांव सुधेड़ के चच्योट से लापता हुए सात वर्षीय बालक अभिनक्ष का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। यह अचानक घर के आस पास से लापता हो गया है और स्वजन इसे बुधवार को दिन भर तलाश करते रहे। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। धर्मशाला पुलिस टीम व स्थानीय लोगों ने भी बच्चे को काफी  तलाश किया पर पता न चल सका। यही कारण है कि पुलिस की क्यूआरटी व डॉग स्कवाड की टीमें आज सुबह से ही बच्चे की तलाश में जुटी हुई हैं।

सुधेड़ के चच्योट से लापता हुए सात वर्षीय बालक अभिनक्ष का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।

घर के नजदीक ही खड्ड बहती है। इस खड्ड में भी बालक के बहने की आशंका स्वजन जता रहे हैं कि कहीं ऐसा तो नहीं बच्चा गलती से खड्ड की तरफ चला गया हो। स्वजनों ने यह भी बताया कि बच्चे को पानी आकर्षित करता था, इसलिए बच्चे को कहीं अकेले नहीं जाने देते थे। जब देखा कि बालक घर में नहीं है तो उसकी तलाश शुरू की। लेकिन कहीं पर कोई पता नहीं चला। पुलिस व रिश्तेदारों ने भी तलाशा पर कहीं पर नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचित कर मदद मांगी।

सुधेड़ पंचायत से लापता हुए बच्चे का अभी तक सुराग नहीं लगा है। बुधवार को भी दिनभर ड्रोन की मदद से बच्चे की तलाश जारी रही। 20 से 25 पुलिस जवान तलाश में जुटे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। सुधेड़ का सात वर्षीय बच्चा शाम के समय घर से बाहर निकला था और लापता हो गया। बच्चे के घर न लौटने पर स्वजन ने तलाश आरंभ की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। स्वजन ने पुलिस को सूचित किया और डीएसपी हेडक्वार्टर बलदेव भी खुद मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने ड्रोन की मदद से बच्चे की तलाश शुरू की। धर्मशाला के थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि बच्चे की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया है, लेकिन अभी तक बच्चे का कोई अता पता नहीं चला है। क्यूआरटी और डॉग स्कवाड सर्च कर रहे हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक