भारतीय जनता पार्टी ने 25 सितंबर को कांग्रेस की कथित नाकामियों के खिलाफ विधानसभा के घेराव का ऐलान किया है। इसी क्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के गृह क्षेत्र में भी भाजपा कमर कस रही है। बुधवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि सिरमौर से 1500 कार्यकर्ता घेराव में हिस्सा लेंगे।
पार्टी के जिलाध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि हर साल मानसून से पहले बैठक होती है, लेकिन इस बार आपदा से पहले तैयारियों को लेकर सरकार ने बैठक तक नहीं की थी। उन्होंने सवाल किया कि चुनाव से पहले बड़े-बड़े पोस्टर व होर्डिंग्स लगाकर जो 10 गारंटियां दी गई थी, उनका क्या हुआ। एक अहम टिप्पणी में पार्टी जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की जनता खुलकर दान कर रही है।
अन्य राज्यों के अलावा मंदिरों से भी आपदा कोष में दान जा रहा है। सरकार को बताना चाहिए कि कितना दान आया है, इसे कहां खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र से मदद न मिलने को लेकर सुक्खू सरकार झूठ बोल रही है। आपदा प्रभावितों को 2-4 हजार की आर्थिक मदद व तिरपाल के अलावा कुछ नहीं दिया जा रहा। उन्होंने महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में पेश किए जाने पर केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि ये बिल पारित होने की सूरत में समूचे देश में 118 लोकसभा क्षेत्र महिलाओं के लिए आरक्षित हो जाएंगे।
पत्रकारवार्ता में पार्टी के स्थानीय नेता आरआर शर्मा, मलकीत चौधरी, अभिषेक ठाकुर, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, मनीष अग्रवाल व राकेश गर्ग इत्यादि मौजूद थे।
20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक