
मंडी के सुंदरनगर-करसोग मार्ग पर जयदेवी से थोड़ा पीछे जट्टा रा नाल नामक स्थान पर एक टैक्सी कार (HP 01M 2431) में अचानक आग भड़क गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब 10 बजे यहां से गुजर रहे लोगों ने इस गाड़ी को जलते देखा। मौके पर चालक मौजूद नहीं था इस दौरान लोगों ने पूरा वीडियो मोबाइल कैमरा में कैद कर वायरल कर दिया है। कार में आग कैसे लगी यह अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब वह इस संपर्क मार्ग से गुजर रहे थे तो कार को जलता हुआ देखा। मौके पर कोई भी मौजूद नहीं था आग कैसे लगी यह अभी संशय बना हुआ है। इस घटना में कार पूरी तरह से जल कर राख हो गई।डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है, लेकिन कार के जलने से कोई हताहत नहीं है।
Post Views: 126