
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 दिसंबर को धर्मशाला में होने वाले टी-20 सीरीज के तीसरे मैच के लिए दोनों टीमें शुक्रवार दोपहर बाद धर्मशाला पहुंचेंगी। भारतीय टीम दूसरा मुकाबला हार गई है। ऐसे में धर्मशाला इस सीरीज को और रोमांचक बनाएगा। दोनों टीमें यहां बढ़त बनाना चाहेंगी। भारतीय टीम कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में दोपहर 12:40 बजे विशेष विमान से गगल पहुंचेगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम अपराह्न 3:25 बजे गगल हवाई अड्डे पर उतरेगी। टीमों को हवाई कड़ी सुरक्षा के बीच कंडी स्थित रेडिसन ब्लू होटल ले जाया जाएगा। यहां खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। किसी को उनसे मिलने की अनुमति नहीं होगी।
टिकटों की बिक्री नहीं हुई शुरू
गुरुवार को ऑफलाइन टिकट काउंटर शुरू नहीं हो पाया। टिकट बेचने वाली 1,500 धर्मशाला न पहुंचने के में टिकट मिलने कारण काउंटर नहीं की उम्मीद कंपनी के सदस्यों के लगा। शुक्रवार को काउंटर खुलने की उम्मीद है। यहां दर्शकों को 1500 रुपये का टिकट मिलने की उम्मीद है।
टीमें कल करेंगी अभ्यास
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 मैस के लिए दीनों टीमें सिर्फ एक दिन अभ्यास करेगी। 13 दिसंबर को खिलाड़ी पाले वार्मअप करेंगे और फिर नेट पर पसीना बहाएंगे। बीसीसीआई की और से अभ्यास का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शुक्रवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें चंडीगढ़ से गगल हवाई अड्डे पहुंचेगी। इस दिन किसी भी टीम का अभ्यास निर्धारित नहीं है। ऐसे में मैच से पहले टीमें एक ही दिन शनिवार को नेट में अभ्यास करेंगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम दोपहर डेढ़ से शाम साढ़े चार बजे तक और भारतीय टीम शाम साढ़े पांच बजे से रात साढ़े आठ बजे तक अभ्यास करेगी।
स्टेडियम का रोचक पहलू
स्टेडियम में अब तक 10 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच हुए हैं। भारतीय टीम ने तीन टी-20 मैच यहां खेले हैं। भारत की ओर से टी-20 में एकमात्र शतक रोहित शर्मा ने धर्मशाला में लगाया है। 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 106 रन की पारी खेली थी।
Post Views: 54