सीमेंट उद्योगों को जल्द शुरू करवाये सरकार : सिंघा

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक कामरेड तारा चन्द भवन मंडी में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता कामरेड राकेश सिंघा ने की जिसमें विधानसभा चुनावों की समीक्षा की गई। पार्टी राज्य सचिव डॉ ओंकार शाद द्धारा पेश गयी रिपोर्ट में बताया गया कि पार्टी ने इन चुनावों में भाजपा को सत्ता से बाहर करने,सीपीआई (एम) की ताकत बढ़ाने और प्रेदेश में जनवादी और धर्मनिरपेक्ष सरकार गठन का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसमें से पार्टी भाजपा को हराने और वैकल्पिक सरकार बनाने में सफ़ल हुई है जिसके लिए पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की जनता को बधाई दी है।लेकिन भाजपा और कांग्रेस के बीच में हुए तीखे वोटों के ध्रुवीकरण के कारण मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ताकत बढ़ाने में सफ़लता हॉसिल नहीं हो पाई है।







