सीबीएसई की एक जुलाई से होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द
सीबीएसई बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला हुआ है। CBSE ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि उन्होंने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 10वीं और 12वीं कक्षाओं की एक से 15 जुलाई के दौरान परीक्षाएं लेने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है। अब इनका आयोजन बाद में किया जाएगा।

बोर्ड की मार्च से लंबित चल रही परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होनी थीं। लेकिन परीक्षाएं रद्द करने को लेकर कुछ अभिभावकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद कोर्ट ने सीबीएसई से पूछा था कि क्या परीक्षाएं रद्द की जा सकती हैं। अभिभावकों द्वारा याचिका दायर करने के बाद अब बोर्ड ने अपना जवाब दाखिल करते हुए सु्प्रीम कोर्ट को दसवीं और बारहवीं की बची परीक्षाएं रद्द करने के फैसले की जानकारी दी। देश में स्थितियां सामान्य होने पर 12वीं की परीक्षाएं कराई जाएंगी।

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष इस मामले पर सुनवाई हुई। सीबीएसई और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से सॉलिसिटर जेनरल तुषार मेहता ने पक्ष रखा। वहीं, दिल्ली, ओडिशा और महाराष्ट्र सरकार की ओर से परीक्षा न कराए जाने की याचिका पर वकील ऋषि मल्होत्रा ने दलीलें पेश कीं।


